देखें, जब अंतरिक्ष में खुला शहद का डिब्बा

अंतरिक्ष और उससे जुड़े तथ्य हमेशा इंसानों को उत्साहित करते हैं। यहां रहने वाले एस्ट्रोनॉट कैसे जीवन बिताते हैं, क्या खाते हैं और न जाने क्या-क्या। हालांकि इन सभी प्रशनों से जुड़े विडियो अंतर्राष्ट्रीय स्पेस सेंटर साझा करता रहता है। और हाल ही में कनाडाई एस्ट्रोनॉट डैविड सैंट जैकस अंतरिक्ष में शहद का डिब्बा खोल अजब-गजब खेल खेला। जैकस ने दिखाया स्पेस में जीरा ग्रेवेटी होने पर शहद के साथ क्या होता है। कनाडियन स्पेस एजेंसी द्वारा जारी यह विडियो बेहद दिलचस्प है।

from Navbharat Times http://bit.ly/2HGjCX4

Comments