तस्वीरें: पर्रिकर के 'हाई जोश' को आप देंगे दाद

गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी किसी से छिपी नहीं है। सारा देश उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। महीनों तक इलाज कराने के बाद पर्रिकर कामकाज भी संभाल रहे हैं। उनकी नाक में पाइप लगा है और वह मदद लेकर चलते हैं। हालांकि, अगर किसी को ऐसा लगता है कि पर्रिकर कमजोर हो गए हैं तो उसके लिए पर्रिकर के पास जवाब तैयार है- वेरी हाई जोश, फुली इन होश....

from Navbharat Times http://bit.ly/2SkA5WU

Comments