
बीजेपी और कांग्रेस से अलावा एक नई पार्टी है, जिससे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सामना होगा। 'आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स)' ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने की बात कही है। इस पार्टी के मैदान में उतरने से आम आदमी पार्टी को अपने वोट छिटकने का डर है क्योंकि इसका अब्रीविएशन भी AAP है और उसका चिन्ह 'बैटरी टॉर्च' भी झाड़ू जैसा ही दिखता है।
from Navbharat Times http://bit.ly/2WyzIaP
Comments
Post a Comment