McD: सॉस को लेकर महिला ने मैनेजर को धुना

अमेरिका में कैलिफॉर्निया की एक महिला को रेस्ट्रॉन्ट मैकडॉनल्ड के एक मैनेजर को पीटने और उसका गला दबाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। दरअसल महिला ने मैकडॉनल्ड से खाने के किसी सामान का ऑर्डर किया था और उसमें पर्याप्त मात्रा में केचप नहीं मिलने पर उसने गुस्से में मैनेजर पर हमला कर दिया।

from Navbharat Times https://ift.tt/2BDz7vI

Comments