चीन ने पक्षियों की उड़ान की 90% नकल कर लेने वाले ड्रोन्स बनाए, भारत से सटी सीमा पर इस्तेमाल हो सकता है

बीजिंग. दुनिया में जहां दुश्मनों पर नजर रखने के लिए कई देश ड्रोन्स जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं, चीन इसका इस्तेमाल अपने ही नागरिकों पर निगरानी के लिए कर रहा है। फिलहाल इस तकनीक का इस्तेमाल पांच प्रांत में ही किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें शिनजियांग प्रांत के उइघर स्वायत्त क्षेत्र में तैनात किया गया है। यहां चीन की सीमा पाकिस्तान, रूस और भारत समेत 8 अलग-अलग देशों से जुड़ती है। शिनजियांग प्रांत में ही भारत और चीन के बीच विवादित अक्साई चिन क्षेत्र आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस इलाके में भी इस ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N29RDd

Comments