VIDEO-ये हैं एशियन गेम्स के 'बादशाह' 5 देश
एशियाई खेलों की शुरुआत 1951 में हुई थी और 18 अगस्त से 18वें संस्करण की शुरुआत होगी. लेकिन इस खेल में चीन का दबदबा साफ तौर पर नजर आता है. उसने अब तक हुए इन खेलों के 17 संस्करणों में से 11 में ही हिस्सा लिया है, लेकिन उसके नाम सबसे अधिक पदक हैं. चीन के बाद जापान और दक्षिण कोरिया का स्थान आता है. जबकि भारत का स्थान पांचवां है. चीन, जापान और साउथ कोरिया ने 2000 से अधिक पदक अपने नाम किए हैं. जबकि ईरान ने कुल 480 पदक हासिल किए हैं, जिसमें 149 स्वर्ण, 151 रजत और 180 कांस्य पदक शामिल हैं. वह चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर मौजूद भारत ने एशियाई खेलों में कुल 617 पदक हासिल किए हैं, जिसमें 139 स्वर्ण, 177 रजत और 298 कांस्य पदक शामिल हैं.
from Latest News अन्य खेल News18 हिंदी https://ift.tt/2Mv1y5r
Labels: Latest News अन्य खेल News18 हिंदी, Mo Ho, World News Centre
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home